भारत-साइप्रस समझौता

Cabinet approves agreement between India and Cyprus on Merchant Shipping

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-साइप्रस के बीच किस क्षेत्र में हुए समझौते को पूर्व-प्रभाव से अपनी मंजूरी दी?
(a) वायु परिवहन
(b) व्यापारिक नौवहन
(c) पर्यटन
(d) कृषि
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और साइप्रस के बीच व्यापारिक नौवहन पर आधारित समझौते को पूर्व-प्रभाव से अपनी मंजूरी दी।
  • इस समझौते पर अप्रैल, 2017 में हस्ताक्षर किए गए थे।
  • इस समझौते से दोनों देशों के बीच समुद्री मार्गों से होने वाले व्यापार को बढ़ाने के मार्ग में आने वाली किसी बाधा को हटाने में सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा।
  • इसके साथ ही इन देशों के बीच और तीसरी दुनिया के देशों के बीच भी जिंसों के परिवहन के क्षेत्र में भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
  • इसके अलावा, इस समझौते का लक्ष्य रोजगार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना, कार्य से संबंधित शर्तों में सुधार लाना और एक दूसरे के समुद्री जहाजों में नियोजित कर्मियों के कल्याण के लिए सहयोग बढ़ाना शामिल है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=64376
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=164474