विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, 2021

World Press Freedom Day, 2021

प्रश्न-‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 1 मई
(b) 2 मई
(c) 3 मई
(d) 30 अप्रैल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई, 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ (World Press Freedom Day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय- ‘‘Information as a Public Good’’।
  • उद्देश्य- प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन करना तथा इसकी स्वतंत्रता पर बाह्य तत्वों के हमले से बचाव करना एवं प्रेस की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए संवादाताओं की यादों को सहेजना।
  • उल्लेखनीय है कि दिसंबर, 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ‘3 मई’ को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।

लेखक– विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/observances/press-freedom-day