आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर

T Rabi Sankar appointed deputy RBI Governor -

प्रश्न- 3 मई, 2021 को केंद्र सरकार ने किसे भारतीय रिजर्व बैंक का चौथा डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया?
(a) अरुण चौधरी
(b) राजीव शर्मा
(c) देब कुमार चटर्जी
(d) टी. रबि शंकर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई, 2021 को केंद्र सरकार ने टी. रबि शंकर को भारतीय रिजर्व बैंक का चौथा डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया।
  • इससे पूर्व वह आरबीआई के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
  • इस पद पर वह बी.पी. कानूनगो का स्थान लेंगे।
  • आरबीआई के 3 अन्य डिप्टी गवर्नर हैं- महेश कुमार जैन, माइकल पात्रा और एम. राजेश्वर राव।
  • वर्तमान में शक्तिकांत दास आरबीआई के गवर्नर हैं।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livemint.com/industry/banking/rbi-deputy-governors-portfolios-reshuffled-after-rabi-shankar-s-appointment-