विश्व पर्यावरण दिवस

World Environment Day

प्रश्न-5 जून, 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) वर्ष 2021 में इस दिवस का मुख्य विषय-‘‘रीइमैजिन, रीक्रिएट, रीस्टोर है।
(ii) वर्ष 2021 में इस दिवस की मेजबानी रूस को सौंपी गई है।
(iii) यह दिवस वर्ष 1974 से मनाया जा रहा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/ से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (iii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 जून, 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ (World Environment Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2021 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) है- ‘रीइमैजिन, रीक्रिएट, रीस्टोर’ (Reimagine Recreate, Restore)
  • यह दिवस संपूर्ण विश्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता और उससे जुड़ी कार्यवाही को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के एक अभियान को प्रदर्शित करता है।
  • वर्ष 2021 में इस दिवस की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है।
  • यह दिवस वर्ष 1974 से मनाया मनाया जा रहा है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.un.org/en/observances/environment-day