इंटरनेशनल बुकर प्राइज, 2021

'At Night All Blood Is Black', winner of the 2021 International Booker Prize

प्रश्न-4 जून, 2021को किसे वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बुकर प्राइज से सम्मानित किया गया?
(a) एना बर्न्स
(b) डेविड डिओप
(c) मारिके लुकास रिजनेवेल्ड
(d) ओल्गा टोकारजुक
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2021 को फ्रांस के उपन्यासकार डेविड डिओप (Daivd Diop) को वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बुकर प्राइज (International Booker Prize) से सम्मानित किया गया।
  • वह यह पुरस्कार जीतने वाले फ्रांस के पहले लेखक हैं।
  • उन्हें यह पुरस्कार उनकी पुस्तक ‘एट नाइट ऑल ब्लड इज ब्लैक’ (At Night All Blood is Black) के लिए दिया गया।
  • यह पहली बार है कि पुरस्कार वितरण समारोह लंदन से बाहर वर्चुअली हुआ।
  • वह पुरस्कार में मिले 50,000 पाउंड की राशि को अनुवादक अन्ना मोस्कोवाकिस (Anna Moschovakis)के बीच साझा करेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष किसी भी भाषा के काल्पनिक कथा उपन्यास को दिया जाता है, जिसका अनुवाद अंग्रेजी में हुआ हो और प्रकाशन ब्रिटेन अथवा आयरलैंड में हुआ हो।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2020 का यह पुरस्कार नीदरलैंड्स की लेखिका मारिके लुकास रिजनेवेल्ड को प्रदान किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://thebookerprizes.com/international-booker/news/night-all-blood-black-winner-2021-international-booker-prize
https://thebookerprizes.com/international-booker/news/2021-international-booker-prize-winner-announcement