वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर करने वाला देश का पहला राज्य

Madhya Pradesh Becomes First State With January to December Fiscal Year

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य द्वारा वित्तीय वर्ष की समयावधि को वर्तमान अप्रैल-मार्च की जगह जनवरी-दिसंबर करने की घोषणा की गयी?
(a) उत्तराखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) केरल
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2017 को मध्य प्रदेश सरकार ने अपने वित्तीय वर्ष की समयावधि को वर्तमान अप्रैल-मार्च की जगह जनवरी-दिसंबर करने की घोषणा की।
  • इस प्रकार मध्य प्रदेश ऐसी पहल करने वाला देश का पहला राज्य बना।
  • गौरतलब है कि अप्रैल, 2017 में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को अपना वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर करने हेतु पहल करने को कहा था।
  • उल्लखेनीय है कि वर्ष 2016 में पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार शंकर आचार्य की अध्यक्षता में गठित समिति ने वित्तीय वर्ष जनवरी-दिसंबर करने की सिफारिश की थी।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/shivraj-singh-chouhan-niti-aayog-prime-minister-narendra-modi-budget-madhya-pradesh-changes-financial-year-to-january-december-from-2018-4637340/
http://www.news18.com/news/india/madhya-pradesh-becomes-first-state-with-january-to-december-fiscal-year-1389913.html
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/mp-becomes-first-state-to-formally-shift-to-january-december-financial-year-117050200763_1.html