मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh passes resolution granting 'living entity' status to Narmada

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद ने किस नदी को न्यायिक व्यक्ति/जीवित इकाई का वैधानिक दर्जा देने का अनुमोदन किया?
(a) क्षिप्रा नदी
(b) नर्मदा नदी
(c) ताप्ती नदी
(d) तवा नदी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2017 को मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद ने नर्मदा नदी को न्यायिक व्यक्ति/जीवित इकाई का वैधानिक दर्जा देने का अनुमोदन किया।
  • यह निर्णय नर्मदा नदी के इतिहास एवं मान्यताओं को पहचानते हुए तथा उसकी अविरलता एवं निर्मलता से जुड़ी जलीय जैव विविधता को सतत रूप से बनाए रखने तथा सीमावर्ती राज्यों के जन-कल्याण के लिए किया गया है।
  • 3 मई, 2017 को मध्य प्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में नर्मदा नदी को जीवित इकाई का दर्जा दिए जाने का शासकीय संकल्प सर्वसम्मति से पारित हुआ।
  • नर्मदा, जिसे रेवा के नाम से भी जाना जाता है, यह भारतीय उपमहाद्वीप की पांचवी सबसे लंबी नदी है।
  • यह गोदावरी नदी और कृष्णा नदी के बाद भारत के अंदर बहने वाली तीसरी सबसे लंबी नदी है।
  • मध्य प्रदेश राज्य में इसके विशाल योगदान के कारण इसे ‘मध्य प्रदेश’ की जीवन रेखा भी कहा जाता है।
  • नर्मदा नदी की उत्पत्ति महाकाल पर्वत के अमरकंटक शिखर से हुई है।
  • इसकी लंबाई लगभग 1312 किमी. है।
  • यह नदी पश्चिम की तरफ जाकर खंभात की खाड़ी (अरब सागर) में गिरती है।
  • इस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं है।
  • इस नदी के किनारे बसे जबलपुर शहर के निकट भेड़ाघाट का नर्मदा जलप्रपात काफी प्रसिद्ध है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/859465367051132929
http://www.mpinfo.org/Story/StoryDetails.aspx?StoryID=170502S1&CatId=2
http://zeenews.india.com/madhya-pradesh/madhya-pradesh-passes-resolution-granting-living-entity-status-to-narmada-2001988.html
http://www.newsbits.in/madhya-pradesh-govt-approves-resolution-for-status-of-living-entity-to-narmada-river
http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-narmada-resolution-taken-by-assembly-law-will-now-become-status-of-living-entity-1138690