विकास खंड ‘भरोहिया’

प्रश्न-हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में किस जिले में स्थित भरोहिया को विकास खंड बनाए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) देवरिया
(b) महाराजगंज
(c) गोरखपुर
(d) बस्ती
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में गोरखपुर जिले में स्थित भरोहिया को विकास खंड बनाए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • 16 जनवरी, 2018 को जारी अधिसूचना के तहत गोरखपुर में पीपीगंज को विकासखंड बनाया गया था, सरकार द्वारा इसके गठन को निरस्त कर दिया गया है।

लेखक विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/CabinetDecisionfile/2832f4186ed879874a6e4e2a8e0a12c1.pdf