वर्षांत समीक्षा, 2016 कारपोरेट कार्य मंत्रालय

Year End Review – 2016,Ministry of Corporate Affairs

प्रश्न-दिवाला एवं दिवालियापन संहिता, 2016 को सरकारी राजपत्र में कब प्रकाशित किया गया?
(a) 28 मई, 2016
(b) 27 मई, 2016
(c) 26 मई, 2016
(d) 29 मई, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2016 को कारपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा वर्षांत समीक्षा, 2016 जारी की गई।
  •  इससे संबंधित प्रमुख तथ्य निम्नलिखित हैं-
  • 16 मार्च, 2016 को लोकसभा में कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2016 पेश किया गया जिसमें कंपनी अधिनियम, 2013 में संशोधन का प्रस्ताव है।
  • 15 दिसंबर, 2016 को कंपनी अधिनियम, 2013 की 470 धाराओं में से 422 धाराओं को अधिसूचित किया गया है।
  • 28 मई 2016 को दिवाला और दिवालियापन संहिता 2016 को सरकारी राजपत्र में प्रकाशित किया गया।
  • 1 अगस्त, 2016 को भारत सरकार (कार्य आवंटन) नियम, 1961 संशोधित एवं अधिसूचित किया गया था।
  • 01 जून, 2016 को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) और राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCALT) के गठन को अधिसूचित किया गया।
  • गांधीनगर में देश का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र (IFSC) स्थापित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155871
http://taxheal.com/year-end-review-2016-ministry-corporate-affairs-achievements-422-sections-companies-act-notified.html