राष्ट्रीय सुशासन दिवस

Good Governance Day

प्रश्न-‘राष्ट्रीय सुशासन दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 26 दिसंबर
(b) 23 दिसंबर
(c) 28 दिसंबर
(d) 25 दिसंबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2016 को संपूर्ण देश में ‘राष्ट्रीय सुशासन दिवस’ (National Good Governance Day) मनाया गया।
  • भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर वर्ष 2014 में इस दिवस की घोषणा की गई थी।
  • केंद्र सरकार इस वर्ष 25 दिसंबर से ‘सुशासन’ की थीम पर देश भर में 100 दिनों का अभियान चलायेगी।
  • इस दौरान मंत्रीगण एवं सांसद देश भर की यात्रा कर सरकार के उन महत्वपूर्ण कदमों पर प्रकाश डालेंगे जो पिछले ढाई वर्षों में उठाये गये हैं।
  • गौरतलब है कि महान स्वतंत्रता सेनानी व बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस भी ‘25 दिसंबर’ को मनाया जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/goodgov/default.aspx
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=57791
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155831
http://proujjain.com/news/11100.html
http://proujjain.com/news/11048.html