राजस्थान में ऑर्किड उत्सव का आयोजन

प्रश्न-27-29 जुलाई, 2018 के मध्य राजस्थान में ऑर्किड उत्सव कहां आयोजित किया गया है?
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) उदयपुर
(d) चित्तौड़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2018 को राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के पार्किंग स्थल पर आयोजित ऑर्किड उत्सव (Orchid Festival) का शुभारंभ किया।
  • यह राजस्थान में आयोजित किया जाने वाला अपनी तरह का पहला उत्सव है जिसमें ऑर्किड की स्थानीय और अन्य राज्यों की विभिन्न प्रजातियां प्रदर्शित की गई हैं।
  • इसका आयोजन वन विभाग (राजस्थान) द्वारा किया गया।
  • यहां प्रदर्शित अधिकांशतः ऑर्किट फुलवारी की नाल से लाकर प्रदर्शित किए गए हैं, जो उस स्थल पर प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं।
  • कुछ प्रजातियां केरल, कर्नाटक आदि राज्यों से लाकर प्रदर्शित की गई हैं।
  • इस अवसर पर गृहमंत्री ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ‘ऑर्किड का स्वर्ग फुलवारी की नाल’ पर आधारित चित्रनुमा ब्रॉशर का विमोचन किया।
  • इस उत्सव का समापन 29 जुलाई, 2018 को हुआ।
  • इस अवसर पर गृहमंत्री ने सज्जनगढ़ संरक्षित क्षेत्र में एक नया टूरिस्ट डेस्टीनेशन ‘क्लाउड 9’ को विकसित किए जाने की घोषणा की।
  • क्लाउड 9’ नामक इस स्थान को मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने चिह्नित किया था।
  • इस नए स्थल से फतहसागर और पिछोला झील (उदयपुर) के दृश्य सहित शहर का नजारा और भी समीप एवं आकर्षक दिखाई देता है।

संबंधित लिंक…
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.83012.html