‘प्रताप वन’ का शिलान्यास

प्रश्न-हाल ही राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने किस जिले में नए ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन ‘प्रताप वन’ का शिलान्यास किया?
(a)  चित्तौड़
(b) उदयपुर
(c)  जोधपुर
(d) बीकानेर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2018 को राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर जिले में नए ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन ‘प्रताप वन’ का शिलान्यास किया।
  • यह उदयपुर शहर के ढीकली रोड गूगला मगरा वनखंड में वन विभाग द्वारा नगर निगम के वित्तीय सहयोग से निर्मित किया जाएगा।
  • ‘प्रताप वन’ 30 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होगा।
  • इस पार्क में मुख्यतः पर्यटकों हेतु दो व्यू प्वाइंट ईकोट्रेल, जल ग्रहण संरचनाएं, चिल्ड्रेन पार्क, बेंचेज़ और मुख्य द्वार का निर्माण किया जाएगा।
  • इस अवसर पर गृहमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने क्षेत्र की हरीतिमा को बढ़ाने हेतु नीम, बड़, कोनोकारपस, अमलतास, चुरैल एवं रायण के पौधे लगाए।

संबंधित लिंक…
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.83034.html