रक्षा उत्पादन और निर्यात संवर्धन नीति, 2020

प्रश्न-रक्षा उत्पादन और निर्यात संवर्धन नीति, 2020 (DPEPP 2020) के तहत 2025 तक कितने करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा गया है।
(a) 1,50,000 करोड़ रुपये
(b) 1,00,000 करोड़ रुपये
(c) 1,75,000 करोड़ रुपये
(d) 75,000 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2020 को रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रक्षा उत्पादन और निर्यात संवर्धन नीति, 2020 का मसौदा जारी कर दिया गया है।
  • यह नीति निम्नलिखित लक्ष्यों और उद्देश्यों को निर्धारित करती है।
  • वर्ष 2025 तक एयरोस्पेस और रक्षा वस्तुओं और सेवाओं में 35,000 करोड़ (US $ 5 बिलियन) के निर्यात सहित 1,75,000 करोड़ रुपये (US $ 25 बिलियन) का कारोबार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • एयरोस्पेस और नौसेना जहाज निर्माण उद्योग सहित एक गतिशील, मजबूत और प्रतिस्पर्धी रक्षा उपयोग विकसित करना।
  • आयात पर निर्भरता कम करने और घरेलू डिजाइन व विकास के माध्यम से ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाना।
  • रक्षा उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने व वैश्विक रक्षा मूल्य शृंखलाओं का हिस्सा बनना।
  • एक ऐसे वातावरण को तैयार करना जो अनुसंधान व विकास (R&O), नवाचार को प्रोत्साहन व एक मजबूत और आत्मनिर्भर रक्षा उद्योग को बढ़ावा दे।
  • इस नीति के तहत निम्नलिखित रणनीतियों पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा-

(1)  अधिप्राप्ति (खरीद) सुधार

(2)  MSME/स्टार्टअप जैसे कार्यक्रमों पर जोर देना

(3)  संसाधन आवंटन सुधार

(4)  निवेश संवर्धन, एफ.डी.आई. व व्यापार करने में सुगमता

(5)  अनुसंधान व विकास और नवीनीकरण

(6)  रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र (DPSU) और आयुध निर्माण (OFB)

(7)  गुणवत्ता आश्वासन व परीक्षण अवसंरचना

(8)  निर्यात प्रोत्साहन

लेखक-विपुल सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1643194#:~:text=MoD%20releases%20draft%20Defence%20Production%20and%20Export%20Promotion%20Policy%202020&text=In%20order%20to%20provide%20impetus,under%20’Atmanirbhar%20Bharat%20Package’.&text=To%20promote%20export%20of%20defence,the%20global%20defence%20value%20chains.