देश में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक खुले खाते

प्रश्न-3 अगस्त, 2020 को वित्तीय सेवाओं के विभाग (DFS) द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, देश में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक कुल कितने खाते खुल चुके हैं?
(a) 40 करोड़ 5 लाख
(b) 38 करोड़
(c) 45 करोड़ 2 लाख
(d) 35करोड़ 5 लाख
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2020 को वित्तीय सेवाओं के विभाग (DFS) द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, देश में प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत अब तक कुल 40 करोड़ 5 लाख खाते खुल चुके हैं।
  • यह योजना वित्तीय समावेशन से जुड़ी केंद्र सरकार की प्रमुख योजना है।
  • उल्लेखनीय है कि इसका शुभारंभ 28 अगस्त, 2014 को किया गया था।
  • योजना की सफलता के लिए केंद्र सरकार ने 28 अगस्त, 2018 के बाद खोले जाने वाले ऐसे जनधन खातों के साथ दुर्घटना बीमा राशि को 2 लाख रुपये कर दिया, जो कि पहले 1 लाख रुपये रखी गई थी।
  • इसके साथ ही खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा की सीमा को भी 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।
  • केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत प्रत्येक घर से बैंक खाता खोलने के बजाय अपना ध्यान अब ‘प्रत्येक वयस्क’ का बैंक खाता होने की तरफ कर दिया है।
  • इस योजना के खाताधारकों में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं।
  • इस योजना का उद्देश्य सभी की बैंकिंग तंत्र तक पहुंच सुनिश्चित करने के साथ ही समाज के कमजोर और निम्न आय वर्ग के हर वयस्क व्यक्ति का एक बुनियादी बचत बैंक खाता, जरूरत के मुताबिक कर्ज लेने की सुविधा तथा बीमा और पेंशन की सुविधा मुहैया कराना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/bank-accounts-opened-under-pradhan-mantri-jan-dhan-yojana-crosses-40-crore-mark/articleshow/77328277.cms