ई-रक्षाबंधन

प्रश्न-3 अगस्त, 2020 को किस राज्य के मुख्यमंत्री ने साइबरक्राइम जागरुकता के लिए ‘ई-रक्षाबंधन’ की शुरुआत की?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) हरियाणा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2020 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने राज्य की राजधानी अमरावती में ई-रक्षाबंधन (E-Rakshabandhan) की शुरुआत की।
  • यह राज्य सीआईडी और पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया एक अभिनव वर्चुअल साइबरक्राइम जागरुकता कार्यक्रम है।
  • साइबर स्पेस में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
  • यह कार्यक्रम महिलाओं, युवाओं और बच्चों में जागरुकता पैदा करने हेतु एक माह तक संचालित किया जाएगा।
  • ई-रक्षाबंधन के एक भाग के रूप में वेबिनार आयोजित किया जाएगा।
  • साइबर अपराध विशेषज्ञ विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों पर बात करेंगे और जनता में जागरुकता पैदा करेंगे।
  • इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए एफएम रेडियो वार्ता और प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है।
  • आंध्र प्रदेश पुलिस और राज्य सीआईडी द्वारा दिया गया नारा है-‘‘आइए हम अगस्त को ई-स्वतंत्रता और ई-सुरक्षा का महीना बनाएं।’’ (Let us make August a month of e-freedom and e-safety)।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/andhra-pradesh/andra-pradesh-cm-launches-e-raksha-bandhan-online-training-on-cyber-crimes/article32259067.ece