यूक्रेन के राष्ट्रपति ने नाटो सदस्यता के लिए कानून पर हस्ताक्षर किए

Ukraine to 'seek Nato membership' as alliance sends Kiev equipment to fight cyber attacks

प्रश्न-हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने नाटो सदस्यता के लिए कानून पर हस्ताक्षर किए। यूक्रेन के राष्ट्रपति हैं-
(a) जोको विडोडो
(b) पेट्रो पोरोशेंको
(c) मार्स रिवलिन
(d) दमित्रि मेदवेदेव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 जुलाई, 2017 को यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में यूक्रेन को शामिल करने के कानून पर हस्ताक्षर किए।
  • अगर यूक्रेन नाटो की सदस्यता प्राप्त करने में सफल हुआ तो वह नाटो का 30वां सदस्य होगा।
  • नाटो एक अंतर्सरकारी सैन्य गठबंधन है जिसकी स्थापना 4 अप्रैल, 1949 को हुई थी।
  • इसका उद्देश्य एक संगठित सुरक्षा प्रणाली के सृजन हेतु उत्तरी अमेरिका एवं यूरोप के स्वतंत्र तथा स्वायत्त देशों को एक छत के नीचे लाना है।
  • नाटो ‘संगठित रक्षा’ के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध है, जिसका उल्लेख वाशिंगटन संधि के अनु. 5 में किया गया।
  • इस सिद्धांत के अनुसार नाटो के एक या अधिक सदस्यों के विरुद्ध हमला सभी के विरुद्ध हमला माना जाएगा।
  • नाटो के 29 सदस्य देशों में अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, पुर्तगाल, डेनमार्क, नॉर्वे, आइसलैंड तथा लक्जमबर्ग (संस्थापक देश) ग्रीस, तुर्की, जर्मनी, स्पेन, चेक गणराज्य, हंगरी एवं पोलैंड, बुल्गारिया, एस्टोनिया, लाटविया, लिथुआनिया, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, अल्बानिया, एवं क्रोएशिया तथा मोंटेनेग्रो है।
  • नाटो का मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है।
  • वर्तमान में जेंस स्टोल्सटेनबर्ग (Jens Stoltenberg) इसके महासचिव हैं।


संबंधित तथ्य

http://www.telegraph.co.uk/news/2017/07/10/ukraine-seek-nato-membership-alliance-sends-kiev-equipment-fight/
http://www.nato.int/cps/en/natohq/nato_countries.htm
https://news.cgtn.com/news/3d457a4e7a59444e/share_p.html
http://www.businessinsider.in/This-is-what-would-happen-if-Ukraine-joined-NATO/articleshow/59536537.cms
http://www.nato.int/cps/en/natohq/official_texts_146087.htm?selectedLocale=en
https://en.wikipedia.org/wiki/NATO