सुखबिंदर सिंह सरकारिया समिति

Speaker Punjab Vidhan Sabha constitutes committee to prepare report on farmers suicide

प्रश्न-हाल ही में पंजाब के विधानसभा अध्यक्ष के.पी. सिंह ने सुखबिंदर सिंह सरकारिया समिति का गठन किस मुद्दे पर किया?
(a) किसान आत्महत्या
(b) नशा उन्मूलन
(c) कृषि ऋण माफी
(d) स्वास्थ्य
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जुलाई, 2017 को पंजाब के विधानसभा अध्यक्ष राणा के.पी. सिंह ने किसान आत्महत्या के मुद्दे पर सुखबिंदर सिंह सरकारिया की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया।
  • जबकि विधानसभा सदस्य नाथूराम, कुलजीत सिंह नागरा, नाजर सिंह मंशाहिया और हरिंदरपाल सिंह चंदुमाजरा इसके सदस्य हैं।
  • समिति आत्महत्या के कारणों का पता लगाने हेतु पीड़ित परिवारों से मिलेगी और साथ ही सुझावों एवं अनुशंसाओं सहित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

संबंधित तथ्य
http://punjab.gov.in/key-initiative?p_p_id=pressrelaese_WAR_PressReleaseAdminportlet&p_p_lifecycle=2&p_p_state=normal&p_p_mode=view&p_p_cacheability=cacheLevelPage&p_p_col_id=column-1&p_p_col_pos=1&p_p_col_count=2&_pressrelaese_WAR_PressReleaseAdminportlet_param=18571
http://punjab.gov.in/web/guest/key-initiative?view=show&pp_id=18571
http://sikhsiyasat.net/2017/07/07/speaker-punjab-vidhan-sabha-constitutes-committee-to-prepare-report-on-farmers-suicide/
http://www.hindustantimes.com/punjab/punjab-speaker-sets-up-committee-on-farmers-suicides/story-4u8Gz4elwZpiRzuMi4yNAO.html