‘ड्री’ त्यौहार

Apatani tribe celebrates Dree Festival

प्रश्न-‘ड्री’ त्यौहार अरूणाचल प्रदेश में किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है?
(a) अफला
(b) कम्पती
(c) अपतानी
(d) गलोंग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • ‘ड्री’ (Dree) त्यौहार 5-7 जुलाई, 2017 के मध्य अरुणाचल प्रदेश में अपतानी (Apatanis) जनजाति द्वारा मनाया गया।
  • यह एक कृषि त्यौहार है।
  • इस त्यौहार को प्रतिवर्ष जुलाई माह में मनाया जाता है।
  • अपतानी जनजाति अपने इस सबसे बड़े त्यौहार पर बलि देकर और प्रार्थनाओं के माध्यम से अपने देवताओं को प्रसन्न करती है।
  • इस त्यौहार पर प्रमुख देवता तामू, मेटी, मेडवर, मेपिन और दानई की पूजा की जाती है।
  • इस त्यौहार के अवसर पर इस समुदाय द्वारा भव्य समारोह और उत्सवों का आयोजन किया जाता है।
  • पारंपरिक गायन और नृत्य इस उत्सव का एक हिस्सा है।
  • अपतानी जनजाति अरूणाचल प्रदेश के लोवर सुबनसिरी जिले के जीरो (Ziro) घाटी में पाई जाती है।
  • ड्री, यापुंग, मियोको और मुरूंग इनके प्रमुख त्यौहार हैं।
  • इस त्यौहार को प्रतिवर्ष जुलाई माह में मनाया जाता है।

संबंधित तथ्य
http://lowersubansiri.nic.in/html/apatanis.htm
http://www.ibtimes.co.in/apatani-tribe-celebrates-dree-festival-things-know-about-apatani-photos-733505
https://en.wikipedia.org/wiki/Dree_Festival