भारत में लोक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में अच्छे प्रतिकृति प्रथाओं और नवाचार पर चौथा राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन

Health Ministry holds 4th National Summit on Good, Replicable Practices and Innovations in Public Health Care Systems

प्रश्न-6-8 जुलाई, 2017 के मध्य भारत में लोक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में अच्छे, प्रतिकृति प्रथाओं और नवाचार पर चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) बंगलुरू
(b) इंदौर
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6-8 जुलाई, 2017 के मध्य भारत में लोक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में अच्छे, प्रतिकृति प्रथाओं और नवाचार पर चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन (4th National Summit on Good, Replicable Practices and Innovations in public health Care Systems in India) का आयोजन इंदौर, मध्य प्रदेश में किया गया।
  • इसके तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया।
  • इसका आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया।
  • भारत के कई राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
  • कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विभिन्न प्रदेशों को पुरस्कृत किया गया।
  • शासकीय संस्थाओं में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आंध्र प्रदेश को प्रथम, गुजरात को द्वितीय और दमन एवं दीव को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
  • अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी के क्षेत्र में गुजरात, पंजाब, झारखंड और दादर तथा नागर हवेली (केंद्र शासित प्रदेशों में) को क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा पुरस्कार दिया गया।
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा में प्रति डिलीवरी के लिए औसत खर्च के मामले में क्रमशः मध्य प्रदेश को प्रथम, झारखंड को द्वितीय तथा छत्तीसगढ़ को तृतीय पुरस्कार दिया गया। केंद्रशासित प्रदेशों में यह पुरस्कार दादरा तथा नागर हवेली को दिया गया।
  • नवजात शिशु मृत्यु दर (IMR) में सर्वाधिक गिरावट के लिए बड़े राज्यों में जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल को तथा छोटे राज्यों में मणिपुर को तथा केंद्रशासित प्रदेशों में पुडुचेरी को पुरस्कृत किया गया।
  • पुनरीक्षित क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के श्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए असम को प्रथम तथा हिमाचल प्रदेश को द्वितीय पुरस्कार मिला।
  • इसके अलावा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के काया-कल्प अवॉर्ड-2017 दिए गए।
  • पहला पुरस्कार भिण्ड और टीकमगढ़ को, दूसरा सतना और शिवपुरी को और तीसरा खंडवा को दिया गया।


संबंधित लिंक

http://www.starsamachar.com/Article/cms00021668–bhind-tikamgarh-gets-madhya-pradesh-kya-kalp-first-prize
http://ccebdm.org/4th%20National%20Summit-Indore.pdf
http://www.nhm.gov.in/roadmap-to-states-for-2012-13.html?layout=edit&id=559
http://www.nhmmp.gov.in/WebContent/IndoreSummit/AGENDA.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167202