अत्यधिक लचीला और मजबूत कृत्रिम रेशम विकसित

Super-flexible and strong artificial silk developed

प्रश्न-किस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अत्यधिक मजबूत और कृत्रिम रेशम को विकसित किया है?
(a) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
(b) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
(c) मेलबोर्न यूनिवर्सिटी
(d) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2017 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन के वैज्ञानिकों में अत्यधिक लचीला और मजबूत कृत्रिम रेशम विकसित किया है।
  • यह पूर्णतः जल से निर्मित है जिसे पर्यावरण के अनुकूल वस्त्र और सेंसर बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  • यह कृत्रिम रेशम हाइड्रोजेल नामक पदार्थ से निर्मित है जिसमें 98 प्रतिशत जल है।
  • शेष 2 प्रशित हाइड्रोजेल सिलिका और सेलूलोज से बना होता है।
  • अत्यंत पतले धागे व्यास में कुछ मिलियन वॉ (Few Million ths) हैं।
  • हाइड्रोजेल को लगभग 30 सेकेंड तक खीचने के बाद पानी का वाष्पीकरण ही जाता है और एक मजबूत धागा (Fibre) प्रापत होता है।

संबंधित लिंक
http://www.cam.ac.uk/research/news/green-method-developed-for-making-artificial-spider-silk
http://www.thehindu.com/sci-tech/technology/super-flexible-and-strong-artificial-silk-developed/article19289967.ece