मेकांग-गंगा सहयोग की 8वीं मंत्रिस्तरीय बैठक

8th Mekong-Ganga Cooperation Ministerial Meeting in Manila, Philippines

प्रश्न-हाल ही में मेकांग-गंगा सहयोग की 8वीं मंत्रिस्तरीय बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) मनीला
(c) वियन्तियाने
(d) न्या पी टॉ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त, 2017 को मेकांग-गंगा सहयोग की 8वीं मंत्रिस्तरीय बैठक (8th Mekong-Ganga Cooperation Ministerial Meeting) मनीला, फिलीपींस में संपन्न हुई।
  • उल्लेखनीय है कि मेकांग-गंगा सहयोग (MGC) 6 देशों (भारत एवं 5 आसियान देशों कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम) की पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा, परिवहन और संचार में बहुराष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ाने की एक पहल है।
  • इसे वर्ष 2000 में वियन्तियाने, लाओस में लांच किया गया था।
  • इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने किया।
  • ज्ञातव्य है कि इस पहल का नाम गंगा और मेकांग, जो सभ्यागत नदियां (Civilisational rivers) है, के नाम पर है।
  • मेकांग दक्षिण-पूर्व एशिया में एक ट्रांस-बाउंड्री नदी है जो विश्व की 12वीं और एशिया की 7वीं लंबी नदी है।
  • यह तिब्बत के पठार से शुरू होकर चीन के युनान प्रांत, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस तथा कंबोडिया से होकर बहती है।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/28815/Joint+Ministerial+Statement+for+the+8th+MekongGanga+Cooperation+Ministerial+Meeting+in+Manila+Philippines

http://www.mea.gov.in/aseanindia/about-mgc.htm
http://rtvm.gov.ph/main/?p=49878
http://www.mfa.go.th/main/en/news3/6886/80000-8th-Mekong-%E2%80%93-Ganga-Cooperation-Ministerial-Meeting.html