स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण-2017

Swachh Bharat launches Swachh Survekshan Gramin 2017

प्रश्न-हाल ही में किस मंत्रालय ने ग्रामीण भारत में स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का जायजा लेने हेतु तृतीय पक्ष द्वारा सत्यापित सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण-2017’ जारी की?
(a) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) पंचायती राज मंत्रालय
(d) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2017 को केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र तोमर ने ग्रामीण भारत में स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति का जायजा लेने हेतु तृतीय पक्ष द्वारा सत्यापित सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण-2017’ जारी की।
  • भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ग्रामीण स्वच्छता की वर्तमान स्थिति का एक पारदर्शी तृतीय पक्ष मूल्यांकन किया है।
  • इस सर्वेक्षण के अंतर्गत, क्यूसीआई ने 4626 गांवों में 1.4 लाख ग्रामीण घरों का सर्वेक्षण किया और कुल 62.45 प्रतिशत घरों को शौचालय युक्त पाया।
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रबंधन सूचना तंत्र (MIS) ने मई-जून, 2017 के सर्वेक्षण के समय कुल 63.73 प्रतिशत क्षेत्र के शौचालय युक्त होने की जानकारी दी।
  • इसके अनुसार, 91.29 प्रतिशत लोगों की शौचालय तक पहुंच है और लोग इसका उपयोग करते हैं।
  • इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि सभी राज्यों और जिलों को स्वच्छता और ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWUM) को बेहतर बनाने व प्रोत्साहित करने हेतु मंत्रालय प्रत्येक तिमाही में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन सूचना प्रणाली पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर भारत के सभी जिलों की रैंकिंग आरंभ करेगा।
  • रैंकिंग में प्रदर्शन, स्थायित्व और पारदर्शिता के पैमानों पर आधारित होगी और जुलाई-सितंबर, 2017 की तिमाही की पहली रैंकिंग की घोषणा 2 अक्टूबर, 2017 को की जाएगी।
  • जिलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने के लिए उनको इस रैंकिंग के आधार पर प्रत्येक तिमाही में पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
  • इस रैंकिंग की गणना करने का सूत्र निम्नलिखित है-
    कुल अंक (100) = प्रदर्शन (50) + स्थायित्व (25) + पारदर्शिता (25)।
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), 70 वें स्वतंत्रता दिवस पर ‘‘खुले में शौच से आजादी’’ सप्ताह का नेतृत्व करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शुरूआत से अभी तक 4.54 करोड़ से अधिक घरेलू शौचालयों का निर्माण किया गया।
  • अब तक 2,20,104 गांवों, 160 जिलों तथा पांच राज्यों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है।
  • स्वच्छता की व्याप्ति अक्टूबर 2016 में 39 प्रतिशत से बढ़कर अगस्त 2017 में 66 प्रतिशत तक पहुंच गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66444
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=169706