विश्व के स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस

International Day of World’s Indigenous Peoples

प्रश्न-‘विश्व के स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 10 अगस्त
(b) 9 अगस्त
(c) 8 अगस्त
(d) 11 अगस्त
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day of the World’s Indigenous Peoples)
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) – “10th Anniversary of the UN Declaration on the Rights of Indigenous Peoples” है।
  • उल्लेखनीय है कि 10 वर्ष पूर्व 13 सितंबर, 2007 को महासभा ने स्थानीय लोगों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र (United Nations Declaration on the Rights of Indigenous Peoples) को अपनाया था।
  • जो कि स्थानीय लोगों और सदस्य राज्यों के बीच सहयोग एवं एक जुटता के संबंध में एक मील का पत्थर है।
  • विश्व में अनुमानित 370 मिलियन स्थानीय लोग हैं, जो 90 देशों में रह रहे हैं।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/indigenousday/
http://www.un.org/en/events/indigenousday/background.shtml
https://www.un.org/development/desa/indigenouspeoples/international-day-of-the-worlds-indigenous-peoples/idwip17.html
http://www.unesco.org/new/en/unesco/events/prizes-and-celebrations/celebrations/international-days/international-day-of-the-worlds-indigenous-peoples-2017