मृतक स्वतंत्रता सेनानियों की अविवाहित कन्याओं की सम्मान राशि में वृद्धि

प्रश्न-हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल स्वतंत्रता सेनानी सम्मान योजनांतर्गत मृतक स्वतंत्रता सेनानियों की अविवाहित कन्याओं की सम्मान राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है।
(a) 5,000 रुपए
(b) 8,000 रुपए
(c) 10,000 रुपए
(d) 12,000 रुपए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल, 2018 से हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल स्वतंत्रता सेनानी सम्मान योजनांतर्गत मृतक स्वतंत्रता सेनानियों की अविवाहित कन्याओं की सम्मान राशि को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया।
  • राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, उनकी अविवाहित कन्याओं तथा विधवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु हिमाचल स्वतंत्रता सेनानी सम्मान योजना-1985 को को कार्यान्वित किया जा रहा है।
  • राज्य सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, उनकी विधवाओं तथा अविवाहित कन्याओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा और सरकारी नौकरियों में उनके आश्रितों को दो प्रतिशत आरक्षण मुहैया करा रही है।

संबंधित लिंक
http://himachalpr.gov.in/OnePressRelease.aspx?Language=2&ID=11984