15वां एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन, 2018

प्रश्न-10-12 मई, 2018 के मध्य 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन (AMS) का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) कोलकाता
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10-12 मई, 2018 को 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन (15th Asia Media Summit), 2018 का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा।
  • इसका आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) और ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट्स इंडिया लि. की संयुक्त भागीदारी से किया जाएगा।।
  • यह क्वालालंपुर (मलेशिया) स्थित एशिया-पैसेफिक इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट (AIBD) का एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन है।
  • भारत में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है।
  • शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-“Telling our stories-Asia and More” होगा।
  • इसमें एशिया क्षेत्र में सूचना एवं प्रसारण संबंधी मंत्रालय, अंतरराष्ट्रीय संगठन जैसे यूनेस्को, एफएओ और संयुक्त राष्ट्र संघ, नियामक, सरकारी और निजी टीवी और रेडियो प्रसारण कंपनी, टेलीविजन चैनल और नेटवर्क, संचार के क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान, मीडिया अनुसंधान, सामुदायिक रेडियो संगठन, पत्रकार और मीडिया और प्रसारण उपकरण निर्माता भाग लेंगे।
  • शिखर सम्मेलन में 39 देशों के 200 विदेशी प्रतिनिधि भी भागीदारी करेंगे।
  • सम्मेलन के समापन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर विश्व टेलीविजन पुरस्कार प्रदान करेंगे।
  • इस शिखर सम्मेलन का अगला आयोजन फिलीपींस में प्रस्तावित है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179167
http://www.aibd.org.my/sites/default/files/pdf/Agenda%20180112.pdf