मुथूट फाइनेंस द्वारा IDBI म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण

Muthoot Finance to acquire IDBI's mutual fund business for Rs 215 crore
प्रश्न-मुथूट फाइनेंस के द्वारा आईडीबीआई के म्यूचुअल फंड कारोबार का अधिग्रहण किया गया-
(a) 125 करोड़ रुपये में
(b) 150 करोड़ रुपये में
(c) 175 करोड़ रुपये में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 22 नवंबर, 2019 को गोल्ड लोन के क्षेत्र में कारोबाररत ‘मुथूट फाइनेंस- ने IDBI म्यूचुअल फंड के अधिग्रहण की घोषणा की।
  • IDBI म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण सौदा 215 करोड़ रुपये में तय हुआ है।
  • अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले वर्ष फरवरी के अंत तक सेबी की मंजूरी उपरांत संपन्न होगी।
  • आईडीबीआई बैंक की ओर से वर्ष 2010 में स्थापित आईडीबीआई म्यूचुअल फंड एक लाभार्जन वाली इकाई है।
  • इसके पास 5300 करोड़ रुपये से अधिक का एसेट बेस है।
  • भारत में वित्तीय सेवाओं में 49 प्रतिशत FDI ऑटोमेटिक रूट से अनुमन्य है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/muthoot-finance-to-buy-idbi-mf-for-rs-215-crore/articleshow/72194175.cms

https://www.businesstoday.in/current/corporate/muthoot-finance-to-acquire-idbi-bank-mf-business-for-rs-215-crore/story/390870.html

https://www.moneycontrol.com/news/business/markets/muthoot-finance-to-acquire-idbis-mutual-fund-business-for-rs-215-crore-4666211.html