रक्षा मंत्रालय : MSMEs हेतु अधिक परीक्षण सुविधाओं की योजना

Defence Ministry allocates Rs 400 cr to set up testing facilities for MSME
प्रश्न-रक्षा आपूर्ति हेतु MSMEs (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों) को रक्षा उत्पादों के परीक्षण में सक्षम बनाने के लिए छः से आठ परीक्षण सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रहा है-
(a) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 22 नवंबर, 2019 को रक्षा मंत्रालय ने रक्षा उत्पाद आपूर्तिकर्ता ‘MSMEs’ (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों) हेतु छः से आठ परीक्षणशालाओं की स्थापना की योजना की घोषणा की।
  • इन परीक्षणशालाओं में पहली परीक्षणशाला ‘ड्रोन्स’ (Drones) के लिए होगी।
  • सरकार ने इस योजना के लिए लगभग 400 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
  • योजना के तहत उत्पाद परीक्षण सुविधा के लिए उपकरणों (Equipment) की लागत का 75 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • परीक्षणशालाएं देश में नियोजित (Planned) दो डिफेंस कॉरिडोरों में स्थापित की जानी है।

लेखक-पंकज कुमार पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/defence-ministry-allocates-rs-400-cr-to-set-up-testing-facilities-for-msme-119112201221_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/defence-ministry-plans-more-testing-facilities-for-msmes/articleshow/72185357.cms?from=mdr