DHFL के निपटान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सलाहकार समिति की नियुक्ति

RBI appoints 3-member Advisory Committee to help the Administrator
प्रश्न-RBI ने संकट में फंसी आवास ऋण कंपनी DHFL के मामले को औपचारिक रूप से दिवाला कार्रवाई हेतु भेजने से पहले गठित किया है-
(a) छः सदस्यीय समिति
(b) पांच सदस्यीय समिति
(c) चार सदस्यीय समिति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 22 नवंबर, 2019 को RBI ने संकटग्रस्त आवासी ऋण कंपनी ‘DHFL’ के निपटान प्रक्रिया (दिवाला कार्रवाई) में तेजी लाने के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया।
  • दिवाला कार्रवाई के तहत पहले DHFL के बोर्ड को अपदस्थ किया गया।
  • अब तीन सदस्यीय समिति का गठन इसके प्रशासक को लगभग 84,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि की वसूली में परामर्श देने हेतु किया गया है।
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन राजीव लाल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी एन.एस. कन्नन और एसोसिएशंस ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के मुख्य कार्यकारी एन.एस. वेंकटेश को समिति में शामिल किया गया है।

लेखक-पंकज कुमार पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.telegraphindia.com/business/rbi-forms-advisory-panel-for-dhfl/cid/1721391

https://www.cnbctv18.com/finance/dhfl-resolution-plan-rbi-appoints-3-member-advisory-committee-to-help-the-administrator-4746731.htm