मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना

Health Insurance Scheme to be launched in Jharkhand on Nov 15

प्रश्न-हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में शीघ्र ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने की घोषणा की। प्रश्न में इससे संबंधित कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह घोषणा मुख्यमंत्री ने 8 अक्टूबर, 2016 को की।
(b) 15 नवंबर, 2017 को रांची जिले से इस योजना की शुरुआत होगी।
(c) पूरे राज्य में यह योजना 28 दिसंबर, 2017 से लागू होगी।
(d) 57 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 अक्टूबर, 2017 को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में शीघ्र ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू किए जाने की घोषणा की।
  • 15 नवंबर, 2017 को रांची जिले से इस योजना की शुरुआत की जाएगी।
  • पूरे राज्य में यह योजना 28 दिसंबर, 2017 तक लागू हो जाएगी।
  • राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ प्राप्त करने वाले 57 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • योजनान्तर्गत 50,000 रुपये सेकेंडरी केयर, 2 लाख रुपये विशेष केयर तथा 30,000 रुपये अतिरिक्त आच्छादित वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर व्यय किए जाने का प्रावधान किया गया है।
  • इस योजना के तहत गरीब लाभार्थियों को अपने स्वास्थ जांच तथा उपचार पर कोई व्यय नहीं करना होगा।
  • लाभान्वितों को सरकार एक कार्ड उपलब्ध कराएगी।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/city/ranchi/health-insurance-scheme-to-be-launched-in-jharkhand-on-november-15/articleshow/60981580.cms
http://indiatoday.intoday.in/story/health-insurance-scheme-to-be-launched-in-jharkhand-on-nov-15/1/1063096.html