मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

C'garh govt to launch new integrated healthcare scheme
प्रश्न-छत्तीसगढ़ में शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत मुख्यमंत्री के अनुमोदन से प्रति परिवार को कितनी राशि इलाज की सुविधा हेतु प्रदान की जाएगी?
(a) 2 लाख रुपये से अधिकतम 5 लाख रुपये तक
(b) 5 लाख रुपये से अधिकतम 10 लाख रुपये तक
(c) 5 लाख रुपये से अधिकतम 15 लाख रुपये तक
(d) 5 लाख रुपये से अधिकतम 20 लाख रुपये तक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 15 नवंबर, 2019 को संपन्न छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू करने का निर्णय किया गया।
  • वे बीमारियां जो योजनांतर्गत शामिल नहीं है या हितग्राही का नाम सूची में शामिल नहीं है या नई योजनांतर्गत बीमा कवर राशि उपचार हेतु पर्याप्त नहीं है, उन परिवारों के लिए मौजूदा समय में लागू संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करके मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की जाएगी।
  • इस योजना के तहत मुख्यमंत्री के अनुमोदन से प्रति परिवार को 5 लाख रुपये से अधिकतम 20 लाख रुपये तक की राशि इलाज की सुविधा हेतु प्रदान की जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ देश में पहला ऐसा राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि अपने राज्य के नागरिकों को प्रदान करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/c-garh-govt-to-launch-new-integrated-healthcare-scheme-119111501648_1.html

http://www.uniindia.com/news/north/health-chattisgarh-ayushman-yojana/1791156.html