डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना

Dr. Khubchand Baghel Health Support Scheme
प्रश्न-डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना किस राज्य में शुरू की जाएगी?
(a) ओडिशा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) छत्तीसगढ़
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 15 नवंबर, 2019 को संपन्न छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के सभी नागरिकों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक नई स्वास्थ्य योजना शुरू करने का निर्णय किया गया।
  • इस नई स्वास्थ्य योजना का नाम डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना होगा।
  • यह योजना ट्रस्ट मोड पर कार्यान्वित की जाएगी।
  • इस योजनांतर्गत राज्य में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली समस्त योजनाओं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) को शामिल किया जाएगा।
  • नई योजना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल परिवार के साथ ही सभी प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी एवं अन्य राशन कार्ड धारक परिवारों को 50 हजार रुपये तक की इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।
  • इस योजना में शामिल अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों की संख्या लगभग 56 लाख हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://dprcg.gov.in/

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/c-garh-govt-to-launch-new-integrated-healthcare-scheme-119111501648_1.html