कानपुर मेट्रो रेल परियोजना

Hon’ble CM Yogi Adityanath To Inaugurate the Civil Construction for Kanpur Metro Project’s Priority Section on 15th Nov., 2019
प्रश्न-कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत आई.आई.टी कानपुर से नौबस्ता तक निर्मित किए जाने वाले कॉरिडोर-1 के अंतर्गत आई.आइ्र.टी.कानपुर से मोतीझील तक प्राथमिक सेक्शन चयनित किया गया है। इस सेक्शन की संभावित निर्माण लागत राशि लगभग कितनी हैं?
(a) 1595 करोड़ रुपये
(b) 1625 करोड़ रुपये
(c) 1885 करोड़ रुपये
(d) 2000 करोड़ रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 15 नवंबर, 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने कानपुर में आई.आई.टी. गेट के सामने मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
  • इस परियोजना के अंतर्गत आई.आई.टी. कानपुर से नौबस्ता तक निर्मित किए जाने वाले कॉरिडोर-1 के अंतर्गत आई.आई.टी. कानपुर से मोतीझील तक प्राथमिक सेक्शन चयनित किया गया है।
  • इस प्राथमिक सेक्शन की कुल लंबाई लगभग 9 किमी. है।
  • परियोजनांतर्गत पहले सेक्शन की संभावित निर्माण लागत राशि लगभग 2000 करोड़ रुपये है।
  • इस मेट्रो परियोजना के प्रथम सेक्शन के कार्य की पूर्णता अवधि 30 नवंबर, 2021 तक निर्धारित है।
  • मौजूदा समय में उत्तर-प्रदेश में 85 किमी. से अधिक मेट्रो लाइन परिचालित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://news.railanalysis.com/honble-cm-yogi-adityanath-to-inaugurate-the-civil-construction-for-kanpur-metro-projects-priority-section-on-15th-nov-2019/