टाइफायड के लिये टीका लांच करने वाला पाकिस्तान विश्व का पहला देश

Pakistan becomes first country to launch new typhoid vaccine
प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिएः
(A) नवंबर, 2019 में पाकिस्तान टाइफायड के लिए टीका लांच करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है।
(B) टाइफाइड को आंत ज्वर तथा मियादी बुखार भी कहा जाता है, जिसका उपचार एंटीबायोटिक दवाओं से किया जाता है।
कूटः

(a) केवल A
(b) केवल B
(c) A और B दोनों
(d) न तो A, न हीं B
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 15 नवंबर, 2019 को पाकिस्तान टाइफाइड की बीमारी से निबटने के लिए नया टीका लांच करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है।
  • इस टीके को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी अनुमोदित कर दिया है।
  • इस टीके का इस्तेमाल पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत में दो सप्ताह के टीकाकरण अभियान के दौरान किया जाएगा। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में वर्ष 2017 के बाद से 10,000 से अधिक टाइफाइड के मामले दर्ज किए गए हैं।
  • सिंध प्रांत में यह अभियान जेनेवा स्थित ‘गवि (Gavi) वैक्सीन अलायंस’ के सहयोग से प्रारंभ किया गया है।
  • गौरतलब है कि पाकिस्तान में टाइफाइड के 63 प्रतिशत मामले तथा 70 प्रतिशत टाइफाइड से होने वाली मृत्यु महज 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पाई गई हैं।
  • टाइफायड कंजुगेट वैक्सीन (TCV)
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन टाइफाइड प्रभावित देशों में शिशुओं (Infant) और 6 महीने से अधिक उम्र के बच्चों के लिए इस वैक्सीन की सिफारिश की थी।
  • टी.सी. वी. वन-डोज वैक्सीन है, जिसे इंट्रामस्क्युलर रूप से इंजेक्ट किया जाता है। इसकी लागत कम है, परंतु यह अत्यधिक प्रभावकारी है।
  • पहले के टीकों की तुलना में टी.सी.वी. की कम खुराक की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही यह लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान करती है।

टाइफायड

  • टाइफायड एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी है, जो गंदे पानी, कूड़े-कचरे वाले क्षेत्र तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में तेजी से फैलती है।
  • टाइफायड को ‘आंत्र ज्वर’ तथा ‘मियादी बुखार’ भी कहा जाता है।
  • टाइफायड का उपचार सामान्यतः एंटीबायोटिक दवाओं से किया जाता है।
  • टाइफायड का कारण सालमोनेल्ला टायफी (Salmonella typhi) नामक जीवाणु है। यह जीवाणु केवल मानव मात्र में ही पाया जाता है।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/health/pakistan-becomes-first-country-to-introduce-new-vaccine-to-combat-typhoid/article29997379.ece

http://www.emro.who.int/pak/pakistan-news/pakistan-first-country-to-introduce-new-typhoid-vaccine-into-routine-immunization-programme.html