मानव शव से खाद बनाने को मंजूरी

Katrina Spade
प्रश्न-मई, 2019 में मानव अवशेषों के दफन या दाह संस्कार के विकल्प के रूप में खाद बनाने की अनुमति देने हेतु कानून पारित करने वाला पहला अमेरिकी राज्य कौन है?
(a) कैलीफोर्निया
(b) फ्लोरिडा
(c) वाशिंगटन
(d) टेक्सास
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • वाशिंगटन मानव अवशेषों के दफन या दाह संस्कार के विकल्प के रूप में खाद बनाने की अनुमति देने हेतु कानून पारित करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बन गया है।
  • 21 मई, 2019 को गवर्नर जय इंसली ने मानव शव से खाद बनाने को वैध करार देने से संबंधित विधेयक पर हस्ताक्षर किए।
  • यह विधेयक मई, 2020 में लागू होगा।
  • इसका उद्देश्य अंतिम संस्कार और दफनाने से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में कमी करना है।
  • इस विधेयक के तहत लोगों के पास यह विकल्प होगा कि वह खुद शव को खाद बनाने के लिए दे सकें।
  • इस प्रक्रिया को रिकम्पोजिशन कहा जाता है।
  • इससे न केवल कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी अपितु जमीन की भी बचत होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://edition.cnn.com/2019/05/22/us/washington-human-composting-legal-trnd/index.html

https://www.businessinsider.in/Composting-human-bodies-to-turn-them-into-soil-will-soon-be-legal-in-one-US-state-160part-of-a-growing-green-death-trend/articleshow/69497003.cms