पहला स्वदेशी क्रैश फायर टेंडर

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) अप्रैल‚ 2024 में भारतीय वायुसेना को पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित क्रैश फायर टेंडर की डिलीवरी प्राप्त हुई।
(2) इसका निर्माण एमएसएमई फर्म नोएडा‚ उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया।
उपर्र्युक्त कथनों में कौन-सा कथन सही है?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2) दोनों
(d) न तो (1) न तो (2)
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि भारतीय वायु सेना ने पांचवी पीढ़ी के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान निर्मित करने हेतु रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साथ भी अनुबंध किया है।
  • भारतीय वायुसेना स्वदेशीकरण को बढ़ावा दे रही और अपनी परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वदेश निर्मित वस्तुओं का क्रय कर रही है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/external-affairs-defence-security/news/indian-air-force-receives-first-indigenously-designed-crash-fire-tender-124040300604_1.html

https://www.aninews.in/news/national/general-news/indian-air-force-receives-first-indigenous-crash-fire-tender20240403144004/