माइक्रोमैक्स रणजी ट्रॉफी-2015

प्रश्न- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) रणजी ट्रॉफी, 2014-15 का फाइनल मैच तमिलनाडु ने जीता है।
(ii) इस प्रतियोगिता में कुल 27 टीमों ने हिस्सा लिया।
(iii) रणजी ट्रॉफी के अब तक के इतिहास में सबसे सफल टीम मुंबई रही है।
(iv) फाइनल मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार करुण नायर को प्रदान किया गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) i व ii
(b) ii व iii
(c) ii, iii व iv
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • माइक्रोमैक्स रणजी ट्रॉफी 2014-15 प्रतियोगिता का आयोजन 7 दिसंबर, 2014 से 12 मार्च, 2015 के मध्य किया गया। जिसमें 27 टीमों ने प्रतिभाग किया और कुल 115 मैच खेले गये।
  • रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता के 80वें संस्करण का पांच दिवसीय फाइनल मैच 8 से 12 मार्च, 2015 के मध्य वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया।
  • कर्नाटक टीम ने फाइनल मैच में तमिलनाडु टीम को एक पारी और 217 रन से पराजित कर आठवीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है।
  • प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 762 रन बनाये जबकि तमिलनाडु ने पहली पारी में 134 रन व दूसरी पारी में 411 रन सहित कुल 545 रन बनाए।
  • कर्नाटक टीम के लिए पहली ही पारी में 328 रन बनाने वाले करुण नायर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
  • विनय कुमार की कप्तानी में कर्नाटक टीम ने लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी जीती है। तमिलनाडु टीम के कप्तान अभिनव मुकुंद थे।
  • रणजी ट्रॉफी 2014-15 में कर्नाटक टीम के रॉबिन उथप्पा ने कुल 11 मैचों की 19 पारियों में 50.66 के औसत से खेलते हुए दो शतक और 5 अर्धशतक की सहायता से सर्वाधिक 912 रन बनाये।
  • कर्नाटक टीम के ही गेंदबाज विनय कुमार ने 19 पारी में सर्वाधिक 48 विकेट लिए।
  • प्रतियोगिता में कर्नाटक के लोकेश राहुल ने सर्वाधिक (व्यक्तिगत) 337 रन बनाए। ये रन उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए बनाए।
  • असम टीम के स्वरूपम पुरकायस्था ने हैदराबाद के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक 8 विकेट तथा मैच में सर्वाधिक कुल 13 विकेट प्राप्त किया।
  • ज्ञातव्य है कि उ.प्र. ने मात्र एक बार 2005-06 में मो. कैफ की कप्तानी में बंगाल को पराजित कर रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।
  • रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई टीम के पूर्व कप्तान वसीम जाफर ने 32 शतक की सहायता से सर्वाधिक 9155 रन बनाये हैं।
  • जबकि हरियाणा टीम के राजिंदर गोयल ने सर्वाधिक 640 विकेट लिये हैं।
  • उल्लेखनीय है कि रणजी ट्रॉफी में अभी तक सबसे अधिक सफल टीम मुंबई रही है, जिसने कुल 40 बार यह ट्रॉफी जीती है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1934-35 में शुरू हुए पहले रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच बाम्बे (Bombay) ने ही जीता था।
  • इस ट्रॉफी का नामकरण इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्री रणजीत सिंह के नाम पर किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/ranji-trophy-2014-15/news/2015/news/10031/a-proud-moment-for-me-vinay-kumar
http://www.bcci.tv/ranji-trophy-2014-15/news/2015/news/10023/report-rt-2014-15-final-kar-vs-tn-day-5
http://www.espncricinfo.com/ranji-trophy-2014-15/engine/series/775441.html