एन. सकथन

प्रश्न- एन. सकथन जिन्हें हाल ही में केरल विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है, इनसे पूर्व निम्न में से कौन इस पद पर कार्यरत था?
(a) के. राधाकृष्णन
(b) वी. पुरुषोत्तम
(c) एम.विजया कुमार
(d) जी. कार्तिकेयन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 मार्च, 2015 को कांग्रेस विधायक तथा केरल विधान-सभा के पूर्व उपाध्यक्ष एन. सकथन (N.Sakthan) को केरल विधानसभा के नए अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।
  • लगभग 50 मिनट तक चलने वाले मतदान के पश्चात प्रो-टेम स्पीकर श्री डोमिनिक प्रेजेंटेशन (Dominic Presentation) ने परिणाम स्वरूप अध्यक्ष पद हेतु एन. सकथन के नाम की घोषणा की।
  • अध्यक्ष पद हेतु कराए गए इस चुनाव में सकथन को 74 वोट प्राप्त हुए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की उम्मीदवार पी. आइशा पोट्टी (P. Aisha Potty) को 66 वोट प्राप्त हुए।
  • एन. सकथन इस पद के लिए जी. कार्तिकेयन (G.Karthikeyan) का स्थान ग्रहण करेंगे, ज्ञातव्य है कि जी. कार्तिकेयन का निधन विगत 7 मार्च, 2015 को हो गया था।
  • उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु कराए गए चुनाव से पूर्व अर्थात 10 मार्च, 2015 को एन. सकथन ने विधानसभा उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • सकथन केरल के तिरूवनंतपुरम जिले के कत्ताकदा (Katta kada) निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा सदस्य हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.keralacm.gov.in/index.php/component/content/article/34/3786-n-sakthan-elected-as-kerala-assembly-speaker
http://www.thehindu.com/news/cities/Thiruvananthapuram/n-sakthan-elected-kerala-assembly-speaker/article6985822.ece