मलेशिया ओपन सुपर सीरीज, 2016

malaysia open super series 2016

प्रश्न-हाल ही में निम्न में से किसने मलेशिया ओपन सुपर सीरीज, बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष एकल का खिताब प्राप्त किया?
(a) चेन लोंग
(b) ली चोंग वेई
(c) चाई बिआवो
(d) तोंतोवी अहमद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मलेशिया ओपन सुपर सीरीज, 2016 प्रतियोगिता 5-10 अप्रैल, 2016 के मध्य मलेशिया के शाह आलम में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
    विजेता-ली चोंग वेई (मलेशिया)
    उपविजेता-चेन लोंग (चीन)
  • महिला एकल
    विजेता-रत्चानोक इंतानोन (थाइलैंड)
    उपविजेता-ताइ त्यू यिंग (चीनी ताइपे)
  • पुरुष युगल
    विजेता- किम-जी जुंग एवं किम-सा रैंग (दोनों दक्षिण कोरिया)
    उपविजेता-चाई बिआवो एवं होंग वेई (दोनों चीन)
  • महिला युगल
    विजेता- तेंग युआंतिंग एवं यू-यांग (दोनों चीन)
    उपविजेता-जुंग क्यूंग युन एवं शिन सेयूंग चान (दक्षिण कोरिया)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-तोंतोवी अहमद एवं लिलियाना नत्सिर (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-पेंग सून चान एवं लियू यिंग गोह (दोनों मलेशिया)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bam.org.my/featured-news/chong-wei-demolishes-chen-long-for-his-11th-malaysia-open-title/