फिनिश ओपन, 2016

Finnish Open 2016

प्रश्न-हाल ही में संपन्न हुई फिनिश ओपन, 2016 बैडमिंटन प्रतियोगिता में निम्न में से किसने महिला एकल का खिताब जीता?
(a) तिएन मिन्ह गुयेन
(b) अन्ना थिया मैडसेन
(c) एडम क्वालिना
(d) रीरा कावाशिमा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • फिनिश ओपन, 2016 प्रतियोगिता 7 से 10 अप्रैल, 2016 के मध्य फिनलैंड के वांटा (Vantaa) में संपन्न हुई।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
    विजेता-कांता सुनेयामा (जापान)
    उपविजेता-तिएन मिन्ह गुयेन (वियतनाम)
  • महिला एकल
    विजेता- अन्ना थिया मैडसेन (डेनमार्क)
    उपविजेता-रीरा कावाशिमा (जापान)
  • पुरुष युगल
    विजेता-मैथियस क्रिस्टियनसेन एवं डेविड डोगार्ड (दोनों डेनमार्क)
    उपविजेता-एडम क्वालिना एवं जेमीस्लॉ वाचा (दोनों पोलैंड)
  • महिला युगल
    विजेता-मिसातो अरातामा एवं अकाने वातानाबे (दोनों जापान)
    उपविजेता-समान्था बारनिंग एवं आइरिस टेबेलिंग (दोनों नीदरलैंड)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-मैथिमास क्रिस्टियनसेन एवं लेना ग्रेबक (दोनों डेनमार्क)
    उपविजेता-निकलस नोर एवं सारा थाईगेसेन (दोनों डेनमार्क)

संबंधित लिंक भी देखें…
https://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=CDCB2B00-B1BC-4BA7-AFD4-6EE3A60A33A0
http://finnishopen.sulkapallo.fi/en/2016/04/10/finnish-open-2016-saatu-paatokseen-tanskalle-kolme-mestaruutta/