भ्रष्टाचार बोध सूचकांक-2016

CORRUPTION PERCEPTIONS INDEX 2016

प्रश्न-25 जनवरी, 2017 को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी ‘भ्रष्टाचार बोध सूचकांक 2016’ में भारत कौन-से स्थान पर है?
(a) 85वें
(b) 80वें
(c) 79वें
(d) 72वें
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 जनवरी, 2017 को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा 22वां वार्षिक ‘भ्रष्टाचार बोध सूचकांक’ (Corruption Perception Index-2016) जारी किया गया।
  • इस वर्ष इस सूचकांक में कुल 176 देशों/टेरिटरीज को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • यह सूचकांक 0 से 100 अंकों तक विस्तारित है जिसमें 0 का अर्थ सर्वाधिक भ्रष्ट (Highly Corrupt) तथा 100 का अर्थ सर्वाधिक ईमानदार (Very Clean) है।
  • इस वर्ष सूचकांक में डेनमार्क (स्कोर-90) तथा न्यूजीलैंड (स्कोर-90) संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर है।
  • इसके पश्चात फिनलैंड (स्कोर-89) तीसरे, स्वीडन (स्कोर-88) चौथे तथा स्विट्जरलैंड (स्कोर-86) पांचवें स्थान पर है।
  • इस सूचकांक में सोमालिया (स्कोर-10) 176 वें स्थान पर है अर्थात यह सर्वाधिक भ्रष्ट देश है।
  • इसके पश्चात दक्षिण सूडान (स्कोर-11) 175वें, उत्तर कोरिया (स्कोर-12) 174वें, सीरिया (स्कोर-13) 173 वें, यमन, सूडान तथा लीबिया (प्रत्येक का स्कोर-14) 170वें स्थान पर हैं।
  • भ्रष्टाचार बोध सूचकांक (CPI)-2016 में भारत बेलारूस, ब्राजील एवं चीन के साथ संयुक्त रूप से 79 वें स्थान पर है। इन सभी 4 देशों का सूचकांक स्कोर-40 है।
  • जबकि गत वर्ष के सूचकांक में भारत 38 अंक के स्कोर के साथ बोस्निया-हर्जेगोविना, बुर्किना फासो, थाइलैंड, ट्यूनीशिया, जाम्बिया एवं ब्राजील के साथ संयुक्त रूप से 76वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान (स्कोर-65) 27वें, नेपाल (स्कोर-29) 131वें, श्रीलंका (स्कोर-36) 95वें तथा पाकिस्तान (स्कोर-32) 116वें स्थान पर है।
  • इस सूचकांक में विश्व के अन्य विकसित देशों में जर्मनी (स्कोर-81) यूनाइटेड किंगडम (स्कोर-81)दोनों 10वें, अमेरिका (स्कोर-74) 18वें, जापान (स्कोर-72) 20वें, फ्रांस (स्कोर-69) 23वें तथा रूस (स्कोर-29) 131वें स्थान पर है।
  • ज्ञातव्य है कि यह सूचकांक वर्ष 1995 से प्रतिवर्ष जारी किया जा रहा है।
  • ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल एक अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संस्था है जो भ्रष्टाचार निवारण आदि पर जोर देती है।
  • इसका मुख्यालय बर्लिन, जर्मनी में है।

संबंधित लिंक
http://www.transparency.org/news/feature/corruption_perceptions_index_2016

One thought on “भ्रष्टाचार बोध सूचकांक-2016”

Comments are closed.