हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य पुरस्कार-2016

pankaj chaturvedi and pradeep shukla awarded h k devsare baalsahitya award

प्रश्न-27 जनवरी, 2017 को किसको वर्ष 2016 के लिए ‘हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?
(a) पंकज चतुर्वेदी और डॉ. प्रदीप शुक्ल
(b) नीरज कुमार और डॉ. प्रदीप शुक्ल
(c) दीपक चतुर्वेदी और दीपा कुमारी
(d) नरेंद्र सहगल और बालस्वरूप राही
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2017 को वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक पंकज चतुर्वेदी और पेशे से चिकित्सक डॉ. प्रदीप शुक्ल को वर्ष 2016 के लिए हरिकृष्ण देवसरे बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • पंकज चतुर्वेदी को उनकी किताब ‘बेलगाम घोड़ा’ जबकि डॉ. प्रदीप शुक्ल को उनकी किताब ‘गुल्लु का गांव’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
  • प्रसिद्ध बालसाहित्यकार हरिकृष्ण देवसरे के नाम पर गठित यह पुरस्कार ‘हरिकृष्ण देवसरे बालसाहित्य न्यास’ द्वारा वर्ष 2013 से दिया जा रहा है।
  • यह पुरस्कार देश के शीर्ष बाल साहित्यकारों को दिया जाता है।

संबंधित लिंक
http://khabar.ndtv.com/news/literature/pankaj-chaturvedi-and-pradeep-shukla-awarded-h-k-devsare-baalsahitya-award-1653209
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/pankaj-chaturvedi-and-hari-krishna-devsare-pradeep-shukla-award/articleshow/56806084.cms