टारगेट ओलंपिक पोडियम (TOP) समिति का पुनर्गठन

Sports Minister Vijay Goel reconstitutes committee to identify athletes under TOP Scheme

प्रश्न-हाल ही में युवा मामले और खेल मंत्रालय ने टीओपी योजना के तहत एथलीटों की पहचान के लिए किसकी अध्यक्षता में टीओपी समिति का पुनर्गठन किया?
(a) प्रकाश पादुकोण
(b) अभिनव बिंद्रा
(c) अंजली भागवत
(d) जीतू राय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2017 को युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ओलंपिंक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ (TOP) समिति का पुनर्गठन किया।
  • इसका उद्देश्य टीओपी योजना के तहत एथलीटों की पहचान करना और उनका समर्थन करना है जिनकी वर्ष 2020 (टोकियो, जापान) तथा वर्ष 2024 ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की संभावना है।
  • इस समिति के अन्य सदस्यों में अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), प्रकाश पादुकोण (प्रसिद्ध पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच), कर्णम मल्लेश्वरी, ओलंपिक पदक विजेता (कांस्य/भारोत्तोलन), पी.टी. उषा (प्रसिद्ध ओलंपियन), मुरलीधर राजा (अध्यक्ष, खेल प्रशासक), अंजली भागवत (प्रसिद्ध निशानेबाज), रेखा यादव (सचिव, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड), डॉ.एस.एस. राय [प्रवर्तन निदेशक (टीम्स) भारतीय खेल प्राधिकरण] तथा इंदर धमीजा, संयुक्त सचिव (खेल) (सदस्य सचिव) शामिल हैं।
  • समिति उत्कृष्ट एथलीटों का चयन करेगी जिन्हें प्रशिक्षण देने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • इन एथलीटों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस संस्थानों में प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि टीओपी योजना के राष्ट्रीय खेल विकास निधि के तहत बनाया गया था।
  • समिति का आरंभिक कार्यकाल अधिसूचना की तारीख से 1 वर्ष होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157711