हॉलमार्क नियमों में बदलाव

BIS revises Standard for Hallmarking of Gold Jewellery

प्रश्न-हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने किस तिथि से सोने के सभी प्रकार के आभूषणों पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य कर दिया है?
(a) 1 जनवरी, 2017
(b) 5 जनवरी, 2017
(c)\ 8 जनवरी, 2017
(d) 11 जनवरी, 2017
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2017 से भारतीय मानक ब्यूरो (BIS-Bureau Of Indian Standards) ने सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क नियमों को पुनरीक्षित किया।
  • अब 22, 18 और 14 कैरेट के आभूषणों में हॉलमार्क निशान लग सकेंगे।
  • BIS की ओर से जारी नए हॉलमार्किंग मानकों के तहत अब सोने की हॉलमार्किंग मात्र तीन कैटेगरी में होगी।
  • दूसरे अहम बदलाव के तहत नए आभूषणों पर मानक अंक के साथ शुद्धता मार्क भी दर्ज होगा।
  • जैसे- 22K916, 18K750 और 14K585 उल्लिखित रहेगा।
  • तीसरे बदलाव के तहत सोने के नए आभूषणों पर से निर्माण वर्ष को हटा दिया गया है।
  • हॉलमार्क प्लेटिनम, स्वर्ण, रजत आदि बहुमूल्य धातुओं पर लगाया जाने वाला आधिकारिक चिन्ह या मुहर है जो उसकी गुणवत्ता प्रमाणित करने के लिए लगाई जाती है।

संबंधित लिंक
http://www.bis.org.in/other/Hallmark_revised_27122016.pdf