भारत बांग्लादेश के मध्य मत्स्यपालन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन

MoU between India and Bangladesh on cooperation in the field of Fisheries

प्रश्न-अभी हाल में ही वर्ष 2011 में किए गए भारत बांग्लादेश के मध्य मत्स्य पालन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन के संबंध में मंत्रिमंडल को सूचित किया गया, यह समझौता ज्ञापन कितने वर्ष प्रभावी रहेगा?
(a) 10 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत एवं बांग्लादेश के मध्य सितंबर 2011 में मत्स्य पालन एवं मत्स्य एवं सहायक गतिविधियों के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
  • इस समझौता ज्ञापन ने भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत बनाया है तथा आपसी सहमति प्राप्त गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं के द्वारा मत्स्य एवं मत्स्य पालन तथा सहायक क्षेत्रों में सहयोग के विकास को बढ़ावा दिया है।
  • यह समझौता ज्ञापन 5 वर्षों की अवधि तक प्रभावी रहेगा, बशर्ते इन दोनों में से कोई भी पक्ष इस समझौता ज्ञापन को समाप्त करने के अपने इरादे के बारे में दूसरे पक्ष को छः माह पूर्व लिखित सूचना दे।
  • इस समझौता ज्ञापन को आपसी सहमति के आधार पर और अधिक समय के लिए बढ़ाया जा सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138832