भारत ने यू.ए.ई. के नागरिकों को वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा प्रदान की

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने किस देश के नागरिकों को वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा प्रदान की है?
(a) अमेरिका
(b) सऊदी अरब
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 18 नवंबर, 2019 को भारत सरकार द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) के नागरिकों को वीजा-ऑन अराइवल की सुविधा प्रदान की गई।
  • यह सुविधा 60 दिनों की अवधि के लिए होगी।
  • उद्देश्य-व्यापार, पर्यटन, सम्मेलन और चिकित्सा के लिए तथा लोगों से संपर्क व व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए।
  • वीजा ऑन अराइवल केवल उन यू.ए.ई. नागरिकों के लिए होगा, जिसने पहले से भारत से ई-वीजा या सामान्य पेपर वीजा प्राप्त किया है। भले ही वह व्यक्ति वास्तव में भारत आया हो या नहीं।
  • पहली बार भारत आने वाले यू.ए.ई. नागरिकों को ई-वीजा या सामान्य पेपर वीजा के लिए आवेदन करना होता है।
  • वीजा-ऑन-अराइवल किसी विदेशी नागरिक को यह सुविधा देता है कि वह गंतव्य देश पहुंचकर वीजा प्राप्त कर सकता है।

लेखक-विमलेश कुमार पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/uae-citizens-can-now-get-indian-visa-on-arrival-119111700827_1.html

https://gulfnews.com/uae/emiratis-to-get-india-visa-on-arrival-1.1573999236761