भारत से 2018-19 के सत्र में सर्वाधिक छात्र अमेरिका भेजे गए

Indian sent over 202,000 students to US in 2018-19, second largest after China
प्रश्न-संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों से संबंधित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 2018 -19 के शैक्षणिक सत्र में भारत से सर्वाधिक छात्र अमेरिका गए।
2. इस मामले में चीन के बाद भारत का स्थान आता है।
उपर्युक्त में से सही कथन का चयन कीजिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 18 नवंबर, 2019 को ‘ओपेन डोर्स रिपार्ट ऑन इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सचेंज-2019 नाम से रिपोर्ट जारी की गई है, जो कि अमेरिका में पढ़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों से संबंधित है।
  • रिपोर्ट के प्रमुख बिन्दु निम्नलिखित हैं-
  • 2018-19 के शैक्षणिक सत्र में भारत से आने वाले छात्रों की संख्या 202014 से अधिक है, जो कि चीन (369548 छात्र) के बाद दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।
  • भारत लगातार 10वें वर्ष अमेरिका में भेजे जाने वाले छात्रों के मामले में चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बना रहा।
  • अमेरिका में विदेशी छात्रों की संख्या 2018-19 के शैक्षणिक सत्र में सर्वकालिक उच्च स्तर पर है, जो लगातार चौथे वर्ष दस लाख से अधिक छात्रों की संख्या है।
  • अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की कुल संख्या 1,095,299 है जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.05% अधिक है। कुल अमेरिकी उच्चशिक्षा आबादी का 5.5% अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं।
  • इसमें भारत व चीन के कुल छात्रों की संख्या 50% से अधिक है।
  • इंजीनियरिंग अंतरराष्ट्रीय छात्रों का सबसे बड़ा क्षेत्र रहा।
  • अमेरिकी वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2018 में अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 44.7 बिलियन डॉलर का योगदान किया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 5.5% अधिक है।

लेखक-विमलेश कुमार पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/india-sent-over-2-lakh-students-to-us-in-2018-19-second-highest-after-china/story/390527.html

https://timesofindia.indiatimes.com/home/education/times-study-abroad/top-news/indian-sent-over-2-lakh-students-to-us-in-2018-19-second-largest-after-china-report/articleshow/72141504.cms