भारत-दक्षिण कोरिया द्विपक्षीय व्यापार

India, S Korea to raise bilateral trade to 50 billion dollars by 2030

प्रश्न-भारत और दक्षिण कोरिया द्विपक्षीय व्यापार की मात्रा को वर्ष 2030 तक कितने बिलियन डॉलर तक बढ़ाने पर सहमत हुए हैं?
(a) 50 बिलियन डॉलर
(b) 40 बिलियन डॉलर
(c) 30 बिलियन डॉलर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 दिसंबर, 2018 को भारतीय विदेश मंत्री ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ एक संयुक्त मीडिया संबोधन व्यक्त किया।
  • जिसमें भारत और दक्षिण कोरिया द्विपक्षीय व्यापार की मात्रा को वर्ष 2030 तक 50 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने पर सहमत हुए हैं, जो वर्ष 2017-18 में 20 बिलियन डॉलर है।
  • इस संबोधन में आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा की गई।
  • साथ ही भारत के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में कोरियाई निवेश की संभावना पर भी चर्चा हुई।
  • भारत-दक्षिण कोरिया संबंध
  • ध्यातव्य है कि भारत-दक्षिण कोरिया के बीच राजनैयिक संबंधों की औपचारिक स्थापना वर्ष 1973 में हुई थी।
  • उसके बाद से दोनों देशों के बीच कई व्यापार समझौते हुए हैं-
  • वर्ष 1974 में व्यापार संवर्धन और आर्थिक व तकनीकी सहयोग पर समझौता, वर्ष 1976 में विज्ञान व प्रौद्योगिकी सहयोग पर समझौता, वर्ष 1985 में डबल टैक्सेशन अवॉइडेंस पर सम्मेलन और वर्ष 1996 में द्विपक्षीय निवेश संवर्धन/संरक्षण समझौते।
  • जुलाई, 2018 में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन और भारतीय प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में विश्व के सबसे बड़े स्मार्टफोन फैक्ट्री (सैमसंग) का उद्घाटन किया था

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=356836

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=356836

http://www.xinhuanet.com/english/2018-12/19/c_137684967.htm

https://www.thehindubusinessline.com/news/world/india-s-korea-set-sights-on-50-billion-trade/article24382091.ece