विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति निवल राज्य घरेलू उत्पाद

Per Capita Net State Domestic Product (NSDP) in different States

प्रश्न-वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति निवल राज्य घरेलू उत्पाद (चालू कीमतों पर) कितनी है?
(a) 55,339 रुपये
(b) 95,562 रुपये
(c) 80,991 रुपये
(d) 79,807 रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • राज्य सरकारों द्वारा उपलब्ध करायी गई सूचना के अनुसार 19 दिसंबर, 2018 को विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति निवल राज्य घरेलू उत्पाद चालू एवं स्थिर कीमतों पर अनुमानित किया गया है।
  • जबकि आधार वर्ष 2011-12 हैं।
  • वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति निवल राज्य घरेलू उत्पाद (चीलू कीमत) 55,339 रुपये है।
  • उ.प्र. के पड़ोसी राज्यों में बिहार की प्रति व्यक्ति निवल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2017-18 के लिए (चालू कीमतों पर) 38,860 रु. है।
  • झारखंड की प्रति व्यक्ति निवल राज्य घरेलू उत्पाद 2017-18 में 63,754 रु. अनुमानित है।
  • छत्तीसगढ़ के संदर्भ में यह आंकड़ा 92,035 रु. है।
  • दिल्ली की प्रति व्यक्ति निवल राज्य घरेलू उत्पाद (वर्ष 2017-18 में), चालू कीमतों पर 329,093 रु. है।
  • जबकि भारत की प्रति व्यक्ति निवल राष्ट्रीय आय वर्ष 2017-18 में 1,12,835 रु. है।

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1556647

http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2018/dec/p2018121902.pdf