भारत-जापान समझौता

Cabinet approves MoC between India and Japan on the Technical Intern Training Program (TITP

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और जापान के बीच टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम से संबंधित सहयोग ज्ञापन (एमओसी) पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गई। इस प्रोग्राम के तहत भारतीय तकनीकी प्रशिक्षुओं को कितने अवधि हेतु रोजगार प्रशिक्षण के लिए जापान भेजा जाएगा?
(a) 2 से 3 वर्ष
(b) 3 से 4 वर्ष
(c) 3 से 5 वर्ष
(d) 4 से 6 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और जापान के बीच टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम से संबंधित सहयोग ज्ञापन (एमओसी) पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गई।
  • 16-18 अक्टूबर, 2017 के मध्य कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री की जापान यात्रा के दौरान इस एमओसी पर टोक्यो में हस्ताक्षर किए गए।
  • महत्वाकांक्षी कार्यक्रम टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत भारतीय तकनीकी प्रशिक्षुओं को 3 से 5 वर्ष की अवधि तक रोजगार प्रशिक्षण हेतु जापान भेजा जाएगा।
  • संभावना है कि इस एमओसी के द्वारा दोनों देशों के बीच कौशल विकास के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का मार्ग-प्रशस्त होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=67631
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171624