विश्व विद्यार्थी दिवस

World Student’s Day APJ Abdul Kalam’s Birth Anniversary

प्रश्न-‘विश्व विद्यार्थी दिवस’ किस महापुरुष के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है?
(a) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(c) डॉ.सी.वी. रमन
(d) डॉ. विक्रम साराभाई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 अक्टूबर, 2017 को देशभर में ‘विश्व विद्यार्थी दिवस’ (World Student Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2010 में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का 79वां जन्म दिवस ‘विश्व विद्यार्थी दिवस’ के रूप में मनाया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि इनका जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था और 27 जुलाई, 2015 को शिलांग, असम में एक कार्यक्रम के दौरान उनका निधन हुआ था।

संबंधित लिंक
https://happydays-365.com/world-students-day/world-students-day-october/
http://www.socialmela.in/world-students-day-apj-abdul-kalams-birth-anniversary.html
http://www.freepressjournal.in/featured-blog/apj-abdul-kalam-birth-anniversary-10-interesting-facts-about-the-missile-man-of-india/1154044